मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना के सियरहा निवासी संजय राजभर की आपसी रंजिस को लेकर हुयी मारपीट में हालत गंभीर । आपको बता दे देर रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी।जिसमे संजय को गंभीर चोट लगने से हालत गम्भीर बनी हुयी है। इस सम्बन्ध में स्थानीय थाने में मारने वाले ईश्वर राजभर, उदयभान राजभर तथा दरोगा राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।