
अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो माउंट आबू जरूर जाएं। यहां न सिर्फ आपको प्राकृतिक खूबसूरती देखने को मिलेगी बल्कि शानदार इतिहास से भी आप रूबरू होंगे। इसके अलावा, माउंट आबू अपने अद्भुत मौसम की वजह से भी पर्यटकों के खास आकर्षण का केंद्र रहता है। यह हिल स्टेशन राजस्थान के सिरोही जिले में है और दुनियाभर से यहां की सैर पर पर्यटक आते हैं।

माउंट आबू, हरी भरी पहाड़ियों, झीलों और अनेक धार्मिक स्थानों के लिए प्रसिद्द है। यह स्थान जैनियों के प्रसिद्द तीर्थ स्थानों में से एक है । माउंट आबू, अरावली पर्वत की सबसे ऊंची चोटी पर 1220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह पर्यटन स्थल अपने शानदार इतिहास, प्राचीन पुरातात्विक स्थलों और पौराणिकता के लिए आकर्षण का केंद्र है।
हर साल गर्मियों में माउंट आबू देखने के लिए लाखों टूरिस्ट आते हैं। यह हिल स्टेशन हनीमून डेस्टिनेशन्स के तौर पर भी प्रसिद्ध है। पौराणिक कथाओं में माउंट आबू को ‘अर्बुदरान्य’ नाम से जाना जाता है।
मान्यता है कि इस स्थल का नाम नाग देवता ‘अर्बुदा’ के नाम पर पड़ा। कहा जाता है कि यही वह स्थल है जहां भगवान शिव के पवित्र बैल नंदी की रक्षा के लिए नागदेवता इस पहाड़ी के नीचे आए थे।
इतिहास बताता है कि इस जगह को गुर्जरों ने बसाया। शिलालेखों में इस बात का जिक्र मिलता है। अगर आप माउंट आबू घूमने जा रहे हैं तो नक्की झील, सनसेट पॉइंट, टोड रॉक, अबू रोड का शहर, गुरू शिखर चोटी और माउंट आबू वन्य जीवन अभयारण्य जरूर जाएं।
यहां आपके देवी-देवताओं के मंदिर भी दिखेंगे, वहां भी जरूर घूमें। आप दिलवारा के जैन मंदिर जा सकते हैं। इसके अलावा, दूध बावड़ी और देवी मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं।
आप माउं आबू रेल मार्ग और वायुमार्ग दोनों से जा सकते हैं। इसके अलावा बस और कार से भी यहां पहुंचा जा सकता है। माउंट आबू की खासियत है कि यहां सालभर मौसम बेहद सुहावना रहता है।
https://www.youtube.com/watch?v=2QeRwXmqPp4





