बदलता मौसम नहीं बंद होने दे रहा आपकी बहती नाक, तो अपनाएं यह तरीका

बदलता मौसम अपने साथ लेकर आता है कई परेशानियां. ऐसे में सेहत पर ध्यान देना बहुत जरुरी हो जाता है. बच्चों को खासतौर पर जल्दी दिक्कत होने लगती है जैसे बुखार आना, गला खराब, नाक बहना. बहती नाक की वजह से किसी भी काम में मन नहीं लग पाता हैं और संक्रमण की वजह से यह अन्य रोगों का कारण बनता हैं.

बदलता मौसम

इसके लिए जरुरी है कि खुद का ध्यान अच्छे से रखें. इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा नायाब नुस्खा लेकर आए है जिसकी मदद से बहती नाक से मिनटों में राहत मिलेगी.

नुस्खा बनाने के लिए सामग्री

 

– लाल प्याज

– शहद

– एक कटोरी

– रेफ्रिजरेटर

 

औषधि बनाने का तरीका

सबसे पहले गहरे लाल रंग की एक प्याज को छीलकर इसे टुकड़ों में काट लें.

 

– अब प्याज के टुकड़ों पर हाथों से शहद लगाएं या शहद में डुबाकर इसमें अच्छी तरह शहद लगा लें.

 

– प्याज के शहद लगे इन टुकड़ों को फ्रिज में रात भर के लिए रख दें.

 

– सुबह इसे रेफ्रिजरेटर से निकालकर रख दें.

 

– आधे घंटे बाद जब प्याज का तापमान सामान्य हो जाए, तो इसे खा लें और कटोरी की तली में बचे हुए शहद को भी खा लें.

 

– एक बार के प्रयोग में ही आपको सर्दी-जुकाम से राहत मिल जाएगी और नाक बहनी भी बंद हो जाएगी.

 

बरतें सावधानी

कटी हुई कच्ची प्याज को खुला छोड़ने पर इसपर तेजी से बैक्टीरिया का जमाव होने लगता है इसलिए कभी भी पहले से कटी हुई प्याज का प्रयोग न करें. इस घरेलू औषधि को बनाने के लिए प्याज को काटने के बाद तुरंत कटोरी को ढककर रेफ्रिजरेटर में रख दें.

LIVE TV