आनंदपाल सिंह एनकाउंटर केस की होगी सीबीआई जांच, राजस्थान सरकार ने दिए आदेश

आनंदपाल सिंह एनकाउंटरजयपुर। राजस्थान की भाजपा सरकार ने आनंदपाल सिंह एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच को हरी झंडी दिखा दी है। राजस्थान सरकार में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से राजस्थान का राजपूत संगठन इस एनकाउंटर केस की सीबीआई जांच की मांग पर अड़ा हुआ था।

सुषमा स्वराज ने POK के ‘ओसामा’ को बिना लेटर के दिया वीजा

राजपूत समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ विस्तार पूर्वक बातचीत करने के बाद राज्य सरकार ने इस बात के लिए सहमति जताई है। राज्य सरकार में गृहमंत्री कटारिया ने बताया कि आनंदपाल सिंह एनकाउंटर मामले में दर्ज हुई एफआईआर को लेकर सीबीआई जो भी जांच करेगी, सरकार उसकी अनुशंसा करेगी।

वेंकैया नायडू ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, आज भरेंगे उपराष्ट्रपति पद का नामंकन

सरकार के साथ इस मुद्दे पर हुई बातचीत के बाद राजपूत सभा के अध्यक्ष गिरिराज लोटवाड़ा ने बताया कि इस केस से जुड़ी उनकी सभी सात मांगों को मान लिया गया है। इसके साथ साथ आनंदपाल सिंह की बेटी चीनू के भारत लौटने का रास्ता भी साफ हो गया है।

LIVE TV