आधुनिकता के दौर में बहनों की कलाई में मेहंदी की जगह ले ली टैटू ने, जानिए क्या हुए बदलाव

LOCATION :- VARANASI

आधुनिकता के इस दौर में भाई बहन के प्यार और रिश्ते की अखंडता दिखाने वाला रक्षाबंधन का त्यौहार भी आधुनिक होता दिखाई दे रहा है। जहां पहले रक्षाबंधन के इस मौके पर बहनें अपने भाइयों के लिए मेहंदी रचाकर इस त्यौहार का इंतजार करती थी.

अब बदलते दौर में मेहंदी की उस जगह को टैटू ने ले लिया है। आजकल बने टैटू बनवा कर अपने भाई के लिए रक्षाबंधन का यह त्यौहार मना रही हैं तो वहीं कुछ भाई भी तोहफे के रूप में बहनों के हाथों में उनके मनपसंद टैटू बनवा रहे हैं।

हाथों में टैटू

रक्षाबंधन के पूर्व भाइयों के साथ मार्केट में खरीदारी करने पहुँची बहनों के पसन्द अब बदले नजर आ रहे हैं। कोई बहन अपनी भाई से तोहफे के तौर पर टैटू बनवा रही है तो कोई अपनी भाई के नाम का टैटू हाथ पर बनवा रही है।

प्रयागराज में विक्टर गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, 12 असलहे बरामद

दुकान पर टैटू बनवाने आई बहनों का कहना है कि रक्षाबंधन के लिए राखी खरीदने के साथ साथ  अब हाथों में मेहंदी की जगह भाई के नाम का  टैटू  बनवा रहे हैं।

वही बहनों के साथ मार्केट में पहुंचे भाइयों का कहना है कि रक्षाबंधन से पहले ही को मार्केटिंग कराने के लिए लेकर निकले हैं। और बहन की पसंद अगर टैटू हैं तो उसके हाथों पर टैटू बनवाकर रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में उसे खुशी दे रहे है।

LIVE TV