मिशन ‘आधार’ को पलीता लगाने वाला छात्र हुआ गिरफ्तार, बताया डाटा हैकिंग का तरीका

आधार डाटा की हैकिंगनई दिल्ली बेंगलुरु पुलिस ने आईआईटी खड़्रगपुर के एमएससी ग्रेजुएट छात्र अभिनव श्रीवास्तव को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। अभिनव के ऊपर आरोप है कि उसने लोगों का आधार डाटा चोरी किया है। वहीँ छह घंटों से ऊपर चली पूछताछ के बाद अभिनव ने पुलिस को बताया कि किस तरह उसने आधार कार्ड से जुड़ी अहम जानकारियों को सरकारी वेबसाइटों से हैक किया।

आधार डाटा की हैकिंग

44 रूपए के लिए महिला ने दो साल तक लड़ा केस, दिग्गज कंपनी को किया झुकने पर मजबूर

अभिनव ने पुलिस को बताया कि डाटा को हैक करने के पीछे उसका कोई अपराधिक मकसद नहीं था।

खबर के मुताबिक साइबर मामलों की जांच करने वाले अधिकारियों ने अभिनव की हैकिंग प्रक्रिया को रिकॉर्ड कर लिया है।

अभिनव ने हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल सिक्योर (http) के यूआरएल में न होने की वजह से एक अस्पताल की वेबसाइट हैक कर आधार डाटा चोरी किया था।

इसके बाद उसने आधार ई-केवाईसी एप को गूगल के प्लेस्टोर पर होस्ट कर दिया था।

आईटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभिनव की इस लापरवाही की वजह से किसी को भी एक क्लिक से सर्वर पर मौजूद आधार डाटा की जानकारी मिल सकती थी।

LIVE TV