आदमखोर बाघिन ने किशोर को बनाया शिकार, ग्रामीण ने लगाया वन विभाग के अधिकारियों से गुहार

यूपी के लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकली एक बाघिन ने पिछले दो साल में 20 लोगों को अपना निवाला बना लिया है, आदमखोर बाघिन से क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में दहशत का माहौल है।

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के खैरतिया, माजरा पूरब, नयापिंड समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों में पिछले दो साल से एक बाघिन ने दहशत फैला रखी है, रविवार की रात भी बाघिन मवेशी चराने गई किशोरी को निवाला बना ले गई।

लोगों की माने तो पिछले 2 साल में इस बाघिन ने 20 लोगों को अपना शिकार बनाया है, तीन दिन पहले खरेतिया गांव के राम जानकी मंदिर के महंत मोहन दास को बाघिन ने मंदिर से घसीटकर 14 वर्षीय सूरज सिंह को अपना शिकार बनाया, जो रविवार की रात पशु चरा रहा था।

लोगों का कहना है कि यह बाघिन पिछले 2 साल से लगातार हमला कर लोगों को अपना शिकार बना रही है, बाघिन को छुड़वाने के लिए ग्रामीण लगातार वन विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन जूं वन विभाग के अधिकारियों के कानों पर नहीं पड़ी।

दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक का कहना है कि यह बाघिन पिछले कुछ दिनों से हिंसक होती जा रही है. अब लगता है कि मनुष्य को मांस खाने की आदत हो गई है।

मुख्य वन्यजीव वार्डन ने इसे शांत कराने के आदेश दिए हैं। स्पेशलिस्ट टीम को बुलाया गया है। जल्द से जल्द इस बाघिन को शांत करने से लोगों को इसके आतंक से मुक्ति मिलेगी।

LIVE TV