आतिशबाज के घर से 50 किलो विस्फोटक बरामद,  पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

Reporter- Faheem Khan

रामपुर। यूपी के रामपुर में स्वार  पुलिस ने सूचना मिलने पर छापामार कार्रवाई कर आतिशबाज के घर से 50 किलो विस्फोटक सामग्री एवं अधिक मात्रा में बने- अधबने पटाखा बम बरामद किए हैं। आतिशबाज फरार हो गया। पुलिस ने आतिशबाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

आतिशबाज

मुखबिर ने कोतवाल सतेन्द्र कुमार को सूचना दी कि गांव पदपुरी में आतिशबाज के घर में अधिक मात्रा में विस्फोटक सामग्री है। आतिशबाज बम बनाने के साथ ही आतिशबाजी बना रहा है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाल ने पुलिस बल के साथ छापामार कार्रवाई की और घर को घेर लिया।

पुलिस बल को देख आतिशबाज फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 10 किलो बारुद, चार किलो खुले बम-पटाखे, तीन बोरों से लगभग 28 किलो अधबने बम, नौ पैकेट बत्ती, एक गत्ता कार्टून, 12 मगरछाप शार्ट बम, दो थैलों में पटाखा बम, 24 अदद राकेट एवं बम व आतिशबाजी बनाने के उपकरण बरामद कर कोतवाली ले आई। पुलिस ने गांव निवासी आतिशबाज सम्मू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

आज बाल दिवस के मौके पर कुछ तस्वीरें जो आपको हैरान कर देंगी, क्या है पूरा सच…

गौरतलब है कि दस माह पूर्व मुहल्ला चक स्वार निवासी आतिशबाज के घर आतिशबाजी बनाते समय विस्फोटक सामग्री में आग लगने के कारण आतिशबाज की मौत हो गई थी। पूरा नगर विस्फोटक सामग्री के धमाकों से घंटो गूंजता रहा था। सूचना पर पहुंचे आईजी रमित शर्मा ने बामुश्किल स्थिति को संभाला था। घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल समेत कई पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था।

दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू  

धमाकों से आसपास के मकानों में दरारें पड़ गई थीं। बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद करने से ऐसा प्रतीत होता है कि क्षेत्र बारुद के ढेर पर बैठा है। वही इस मामले पर सीओ विद्या किशोर शर्मा  ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिना लाइसेंस के आतिशबाजी बनाई जा रही है। छापामार कार्रवाई कर विस्फोटक सामग्री बरामद कर आतिशबाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

 

 

 

LIVE TV