आतंकी हाफिज को बचाने फिर आगे आया पाकिस्तान, सुनवाई कर रहे सारे जज बदले

पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर हाईकोर्ट (Lahore Highcourt) के मुख्य न्यायाधीश ने बुधवार को जमात-उद-दावा (Jamat-ud-Dawa) के सरगना और मुंबई हमलों के मास्टरमांइड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) की याचिका पर सुनवाई कर रही दो सदस्यीय पीठ को बदल दिया है. इस मामले में हाफिज सईद ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर कर रखी है.

आतंकी हाफिज

संयुक्त राष्ट्र (UN) की ओर से घोषित आतंकवादी हाफिज सईद पर अमेरिका ने एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है. उसे 17 जुलाई को आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के एक मामले में गिरफ्तार कर कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर की कोट लखपत जेल में रखा गया है.

लापरवाह प्रशासन पर चला CM योगी का डंडा, कहा “आलस छोड़ काम पर ध्यान दें अधिकारी”

अदालत के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि लाहौर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने हाफिज सईद के मामले को न्यायमूर्ति मजहर अली नकवी और न्यायमूर्ति मुश्ताक अहमद की पीठ से न्यायमूर्ति मोहम्मद कासिम खान की अध्यक्षता वाली दो सदस्य पीठ को भेज दिया है. उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति खान की पीठ आतंकवाद से जुड़े अन्य मामलों पर भी सुनवाई कर रही है.

LIVE TV