कांग्रेस के कद्दावर मुस्लिम नेता का शर्मिंदगी भरा बयान, सरकार में होते तो बुरहान जिंदा होता

आतंकी बुरहान वानीश्रीनगर हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की बरसी के पहले कांग्रेस के वरिष्ट नेता सैफुद्दीन सौज़ ने एक बयान दे कर सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने ने कहा है कि अगर वह सत्ता में होते तो बुरहान वानी को जिंदा रखते और उससे बात करके बात समझाने की कोशिश करते।

यह भी पढ़े:-भारत-इजरायल सीईओ फोरम नए अध्याय की शुरुआत : प्रधानमंत्री मोदी

दरअसल कल शनिवार को हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की बरसी है। जिसको लेकर कांग्रेसी नेता सैफुद्दीन ने कहा, ‘अगर मैं पावर में होता तो बुरहान वानी को मरने नहीं देता। मैं उनसे संवाद स्थापित करना चाहता था। मैं उन्हें समझाने की कोशिश करता कि पाकिस्तान, कश्मीर और भारत के बीच दोस्ती का पुल बनाया जा सकता है और इस काम में वह मददगार साबित हो सकते हैं। लेकिन वह मर चुके हैं, हमें कश्मीरियों के दर्द को समझना चाहिए।’

सैफुद्दीन के इस बयान पर राज्य सरकार का कहना कि जो लोग आतंकियों को नेता कहते हैं, क्या वे उन्हें गौरवान्वित करना चाहते हैं? आतंकियों को आतंकी ही समझा जाना चाहिए।

बता दे बुराहन वानी की बरसी को ध्यान में रखते हुए घाटी में भारी पुलिस बल और सेना के जवानों को तैनात किया गया है। सरकार को आशंका है कि शनिवार को वानी की बरसी के मौके पर आसामजिक तत्व उत्पात मचा सकते हैं। वहीं ब्रिटेन में भी बुरहान वानी की याद में एक रैली आयोजित की जा रही थी जिसे रद्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़े:-अमेरिका ने निकाली चीन के दावों की हवा, दक्षिणी चीन सागर में उड़ाए लड़ाकू विमान

गौरतलब है कि 8 जुलाई 2016 आतंकी बुरहान वानी को अनंनतनाग जिले में मुठभेड़ कर मार गिराया गया था। वानी की मौत के बाद घाटी में पुलिस और सेना के खिलाफ पत्थरबाजो ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था। ये प्रदर्शन 53 दिनों तक जारी रहा।

यह भी देखे:-

LIVE TV