आतंकी की मौत पर भारत के खिलाफ जंग शुरू, 500 लोगों ने किया एयरबेस पर हमला

आतंकी बुरहानश्रीनगर। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी बुरहान की मौत के बाद से ही जम्‍मू कश्‍मीर सुलग रहा है। बुरहान के जनाजे में करीब 40 हजार लोगों ने हिस्‍सा लिया। इसके बाद से ही यहां हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए। हिंसक प्रदर्शन में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिन कश्‍मीर की मस्जिदों में पाकिस्‍तान के समर्थन और भारत के विरोध में नारे लगाए गए।

आतंकी बुरहान की मौत पर बवाल

कश्‍मीर के लोगों ने यहां आतंकी बुरहान की मौत के बाद भारत के खिलाफ जंग छेड़ दी है। इसके बाद भीड़ ने पहली बार दक्षिणी कश्‍मीर में स्थित इंडियन एयरबेस को अपना निशाना बनाया है। यहां सुरक्षा बलों के खिलाफ जंग छेड़ने और युवाओं से भारत के खिलाफ जिहाद में हिस्‍सा लेने की अपील की गई है। यहां इस भड़कावे को अलगाववादी नेता लीड कर रहे हैं। ये अलगाववादी अक्‍सर मस्जिदों से जिहाद के जरिए भारत से आजादी की कैसेट्स भी चलाते हैं।

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में एक सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के हवाले से लिखा गया है कि यह घाटी में हो रहे प्रदर्शन के दौरान भारत विरोधी भावनाओं को भड़काने के लिए किया जाता है। इस समय घाटी में चल रहे प्रदर्शन के दौरान घाटी में दुकानें और प्राइवेट दफ्तर और पेट्रोल पंप सहित सभी प्राइवेट प्रतिष्‍ठान बंद हैं। तनाव के बाद से ही श्रीनगर में 11 जगहों पर कर्फ्यू लगा हुआ है। 1200 अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है।

इस बीच अमरनाथ यात्रा पर गए तीर्थयात्रियों ने वापस अपने घर लौटना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि अमरनाथ यात्री जम्मू से बालटाल और पहलगाम नहीं जा सकेंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच बालटाल और अन्य स्थानों पर फंसे हुए अमरनाथ यात्रियों को जम्मू क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है।

इस मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर घाटी में शांति कायम करने के लिए काम कर रही है। राज्य सरकार के प्रवक्ता नईम अख्तर ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अख्तर ने बताया कि कुछ तत्व हैं जो कि घाटी में अशांति फैला रहे हैं।

LIVE TV