जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, इस बड़े आतंकी को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुबह-सुबह सुरक्षाबलों ने बडगाम में दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे जाने की सूची में पाक का सबसे बड़ा आतंकी माना जाने वाला कस्टडी से फरार आतंकी नावेद जट की भी खबर है।
वह पत्रकार सुजात बुखारी की हत्या सहित घाटी में कई बड़ी आतंकी वारदातों में शामिल रहा है। इस मुठभेड़ में सेना के भी तीन जवान घायल हुए हैं। फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। जानकारी के अनुसार, बडगाम के चटगाम में यह एनकाउंटर चल रहा है।
सुरक्षाबलों को यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
TRS बीजेपी की B टीम, इसका असली नाम तेलंगाना राष्ट्रीय संघ परिवार है: राहुल गांधी
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि यह पूरा हफ्ता हमारे लिए काफी अच्छा रहा है। मासूम लोगों की हत्या में शामिल कुलगाम, पुलवामा और शोपियां के आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।
मिजोरम में सुबह 1 बजे तक 49 फीसदी मतदान
ग्राउंड वेरिफिकेशन के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर नवीद जट मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर किये गए हैं।