आतंकियों से जंग के लिए अमेरिका ने इराक को दिए ‘लड़ाकू’ !

आतंकियोंबगदाद। आर्इएसआईएस आतंकियों के सफाये के लिए अमेरिका ने इराक को एफ-16 फाइटिंग लड़ाकू विमान देने का फैसला किया है जिससे वह आतंकियों से डटकर मुकाबला कर सके। अमेरिका के कदम कसे दो साल से अधिक समय से इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ रहे इराक की वायु सेना को मजबूती मिलेगी।

बगदाद के भीतर एवं निकट हुए हमलों में छह लोगों की मौत हो जाने की खबरों के बीच रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल तहसीन इब्राहिम ने सोमवार को ‘एपी’ को बताया कि इस नई खेप में चार लड़ाकू विमान प्राप्त हुए हैं।

इब्राहिम ने और अधिक जानकारी नहीं दी। अमेरिका ने इराक को 36 लड़ाकू विमान की बिक्री करने पर सहमति जताई है और यह नई खेप मिलने के साथ ही इराक के पास अब इनमें से आठ सेवारत एफ16 विमान हैं।

आतंकियों के सफाए के लिए अमेरिका ने कसी कमर

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हमले में आठ लोग घायल हो गए। चिकित्सकीय अधिकारियों ने मृतक संख्या की पुष्टि की है। सभी अधिकारियों ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर यह जानकारी दी। इन हमलों की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है लेकिन ये हमले इस्लामिक स्टेट समूह के हमला करने के तरीकों से मेल खाते हैं जो अक्सर वाणिज्यिक इलाकों एवं बड़े जनसमूहों को निशाना बनाते हैं।

इस बीच एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बगदाद के 20 किलोमीटर दक्षिण में स्थित यूस्सिफियाह कस्बे के बाजार में सोमवार को एक बम विस्फोट में चार दुकानदारों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। बगदाद के पश्चिमी इस्कान के पड़ोस में एक वाणिज्यिक क्षेत्र में एक अन्य बम विस्फोट होने से दो और आम नागरिक मारे गए।

LIVE TV