अमेरिका की पाक को चेतावनी, आतंकवादियों को पनाह देना बंद करो

 आतंकवाद पर अमेरिका वॉशिंगटन| आतंकवाद पर अमेरिका ने पाकिस्तान को खरी खरी सुनाई है| अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकवादियों को पनाह देना बंद करने को कहा है| अमेरिका ने साफ़ किया है कि पाकिस्तान को आतंकियों में अच्छाई ढूँढने की हरकत से बाज आना चाहिए| अमेरिका के इस बयान को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सपोर्ट के तौर पर देखा जा रहा है|

 आतंकवाद पर अमेरिका की दो टूक

अमेरिका द्वारा यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर में आतंकवाद मुद्दे पर तना-तनी का माहौल है| पीओके और बलूचिस्तान भी पाक सरकार से आजिज आ कर लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं|

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रूड्यू ने एक बयान जारी किया है| इस बयान के मुताबिक़ उन्होंने आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया नहीं कराने की जरूरत को लेकर पाकिस्तान सरकार के समक्ष अपनी चिंताएं उठाई हैं|

उन्होंने कहा, ‘हमने पाकिस्तान सरकार से स्पष्ट कहा है कि वह आतंकवादी समूहों के बीच भेदभाव न करे बल्कि आतंकवाद के विरोध में अपनी प्रतिबद्धता का पालन करे|

एलिजाबेथ ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार को सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ की उस बात पर ध्यान देना चाहिए जिसमें आतंकवादियों के बीच अंतर नहीं करने की बात कही थी|

काबुल में अमेरिकन यूनीवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह अफगानिस्तान के सबसे अच्छे और बेहतर पर हमला है| इससे इस बात का संकेत मिलता है कि हम सब अभी और काम कर सकते हैं| इस आतंकवादी हमले में 16 लोग मारे गए थे|

LIVE TV