आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाली नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला की बॉयोपिक “गुल मकई” का टीजर रिलीज

मुंबई .इस टाइम बॉलीवुड में बॉयोपिक बनने का प्रचलन बढ़ता जा रहा हैं। हल ही में आई फिल्म संजू की सफलता देख कर लगता है, कि इस साल कई और बॉयोपिक आने वाली हैं। ऐसे में पढाई के लिए आतंकवाद के खिलाफ खड़ी होने वाली मलाला युसूफजई की बायोपिक गुल मकई का टीजर रिलीज हो गया है।

-gul-makai

 

आपको बता दें,कि पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाली, नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई की बायोपिक गुल मकई का टीजर उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया में रिलीज हुआ। टीजर रिलीज होते ही कुछ ही घंटों में देखने वालों की संख्या लाखों में पंहुच गई हैं।

इस फिल्म से टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का किरदार निभा चुकी चाइल्ड एक्ट्रेस रीम शेख बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इसका निर्देशक अमजद खान की फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. साल के अंत तक फिल्म रिलीज करने की तैयारियां की जा रही हैं।

gul-makai-

 

बायोपिक में दिवंगत ओमपुरी के अलावा दिव्या दत्ता और अतुल कुलकर्णी भी दिखेंगी। कश्मीर घाटी और गुजरात के भुज में फिल्म की शूटिंग की गई है। फिल्म की एडिटिंग का काम शुरू हो गया है। वैसे अभी फिल्म की रिलीज डेट नहीं तय की गयी है, लेकिन लग रहा है की इस साल के अन्त तक फिल्म रिलीज हो जाएगी। 2014 में भारत के कैलाश सत्यार्थी के साथ मलाला को नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

LIVE TV