आज 10 बजे दुनिया भर में ठप्प रहीं Gmail की सेवाएं, लोगों को रही परेशानी…

दुनियाभर के यूजर्स ने गूगल की एक साथ कई सेवाओं में दिक्कत आने की शिकायत की है। रिपोर्ट के मुताबिक 13 मार्च को सुबह 10 बजे गूगल के जीमेल, यूट्यूब और गूगल ड्राइव में दिक्कत हुई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गूगल के जीसूट में भी कई यूजर्स को परेशानी हुई है।

यह दिक्कत अमेरिका, कनाडा, जापान, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स को आई है। भारत में किसी यूजर्स ने गूगल की सर्विसेज के डाउन होने की शिकायत नहीं की है।

आज 10 बजे दुनिया भर में ठप्प रहीं Gmail की सेवाएं

कई लोगों ने यह भी शिकायत की है कि उनके गूगल ड्राइव और जीमेल में स्टोरेज और डाटा बैकअप में परेशानियों का सामना करना पड़ा, हालांकि अब किसी भी यूजर्स को कोई परेशानी नहीं है।

चेन्नई में भाषण के दौरान दिखा राहुल का कूल अंदाज, छात्रा को कहा ‘सर’ नहीं ‘राहुल’ कहिये…

बता दें कि इसी साल जनवरी में भी जीमेल में करीब 10 मिनट के लिए दिक्कत आई थी। यूजर्स लॉगिन नहीं कर पा रहे थे, हालांकि जो पहले से ही लॉगिन थे, उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही थी।

LIVE TV