आज हो होगा कर्नाटक की इस पार्टी के मंत्रिमंडल का विस्तार, ये 17 मंत्री हो सकते हैं पार्टी में शामिल  

कर्नाटक।कर्नाटक में आज भाजपा परिवार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। जिसमें सभी जाति के लोगों को साधने की पूरी कोशिश की गई। कुल 17 मंत्रियों के शपथ लेने की बात भी सामने आई है।

येदियुरप्पा मंत्रिमंडल

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय से आते हैं। अभी पार्टी में केवल सीएम ही इस समुदाय से आते हैं। लेकिन अगर 8 और इसी समुदाय को लोगों को पार्टी में शामिल किया गया तो इस समुदाय के पार्टी में 9 लोग हो जाएंगे।

बीएस येदियुरप्पा ने 26 जुलाई 2019 को चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इस बार सूबे में सरकार बनाने में जेडीएस और कांग्रेस के बागी विधायकों ने बीजेपी की मदद की. अगर ये विधायक अपनी पार्टी से बगावत नहीं करते, तो बीजेपी की सरकार नहीं बनती है. ऐसे में अब यहां सवाल उठ रहा है कि क्या येदियुरप्पा सरकार जेडीएस और कांग्रेस के बागी विधायकों को कोई इनाम दे सकती है?

PM मोदी से 30 मिनट तक फोन पर बतियाए डोनाल्ड ट्रंप, इस गंभीर मुद्दे पर की बात

मंगलवार को कैबिनेट शपथग्रहण समारोह से पहले सोमवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे. इस मुलाकात से पहले येदियुरप्पा ने कहा, ‘मैं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से अंतिम सूची प्राप्त करने जा रहा हूं. मंगलवार साढ़े 10 बजे मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा.’

 

LIVE TV