आज से हुई शुरुआत देश के नामी महंतों से जानिए अपना भविष्य

क्लेमेंटटाउन स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य सुबह 9:00 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर दो दिवसीय आयोजन का उद्घाटन करेंगी।
महंतों
ज्योतिष महाकुंभ में लोग देश के जाने माने ज्योतिषियों से निशुल्क परामर्श ले सकेंगे। उद्घाटन सत्र के दौरान डॉ. अजय भांबी कोे राज्यपाल लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करेंगी।

पहले दिन उद्घाटन सत्र के समापन के बाद देशभर से आए ज्योतिषी लोगों को निशुल्क परामर्श देने के लिए तय स्थानों पर उपलब्ध रहेंगे। लोग एक-एक कर ज्योतिषियों से मिल सकेंगे और उनसे अपनी समस्याओं का समाधान और भविष्य का अनुमान जान सकेंगे। परामर्श के लिए आप अपनी कुंडली जरूर साथ लाएं। यदि आपको मकान या दुकान के वास्तु के संबंध में जानना है तो नक्शा जरूर लेकर आएं।

अगले दिन यानी बृहस्पतिवार दो मई को सुबह 10 बजे से ज्योतिष के ज्ञानी अलग-अलग सत्रों में संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसमें वे ज्योतिषी शंका, समाधान और ज्योतिष की अलग-अलग विधाओं पर हो रहे शोध पर बात करेंगे। अपराह्न चार बजे आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण प्रथम सम्मान समारोह में चुनिंदा ज्योतिषियों को सम्मानित करेंगे और ज्योतिषियों को संबोधित भी करेंगे। देर शाम मुख्य सम्मान समारोह होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि के रूप में शहरी एवं विकास मंत्री मदन कौशिक, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्य उपस्थित रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ज्योतिषियों को सम्मानित करेंगे।

बुलंदशहर में प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी की गला दबाकर हत्या, परिजनों पर ही लगा हत्या का आरोप

हमारे सहयोगी 
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, फ्रांटियर ज्वैलर्स, मदरहुड यूनिवर्सिटी, होटल सेफ्रॉन लीफ, होटल पर्ल ग्रांट, होटल वायसराय इन, जगदंबा ट्रॉमा सेंटर, शेखर बाय मयंक डिजाइनर, एडॉर्न मीडिया, हिमालयन मिनरल एंड जेम्स और जीटीएस ज्योतिष महाकुंभ में सहयोगी होंगे।

ये ज्योतिष रहेंगे आकर्षण का केंद्र

1- पंडित केए दुबे पदमेश
2- पंडित लेखराज शर्मा
3- पंडित सतीश शर्मा
4- शिवानी खेतान
5- मां त्रिशला
6- पंडित विनोद त्यागी
7- चंद्रशेखर शास्त्री
8- गीतानंद सरस्वती
9- अवदेश पांडेय
10- पीपीएस राणा
11- सुमन शर्मा
12 देवेंद्र उपाध्याय
हिमालय की बर्फीली चादरों के बीच मिले किसी के पैरों के निशान, हो सकते हैं हिममानव ‘येति’
महाकुंभ में रत्नों की प्रदर्शनी होगी खास 
प्रमाणीकृत रत्नों के लिए 1947 से फ्रांटियर ज्वैलर्स एक्सक्लूसिव एक जाना पहचाना नाम है। इस बार अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ के ऑफिशियल रत्न पार्टनर फ्रांटियर ज्वैलर्स का आयोजन स्थल पर एक काउंटर होगा, जहां अलग-अलग मूल्य के रत्नों का प्रदर्शन होगा। ज्योतिष महाकुंभ में आने वाले लोगों को फ्रांटियर ज्वैलर्स एक्सक्लूसिव अपने उत्पादों पर 10 प्रतिशत की छूट देगा।
फ्रांटियर ज्वैलर्स एक्सक्लूसिव के ओनर ने बताया कि पन्ना, माणिक्य, नीलम, पुखराज, हीरा, गोमेद, कैट्स आई समेत 20 से अधिक रत्नों का शानदार संग्रह उपलब्ध है। देहरादून के एस्ले हॉल और पलटन बाजार में फ्रांटियर ज्वैलर्स एक्सक्लूसिव के दो शोरूम हैं, जहां गोल्ड, डायमंड ज्वैलरी के बेहतरीन डिजाइन उपलब्ध हैं।

लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित होंगे डॉ. अजय भांबी

ज्योतिष के क्षेत्र में डॉ. अजय भांबी पिछले करीब 35 वर्षों से एक जाना पहचाना नाम हैं। उद्घाटन सत्र के दौरान डॉ. अजय भांबी कोे राज्यपाल लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करेंगी।
डॉ. भांबी वह शख्सियत हैं, जिन्होंने ज्योतिष को टीवी और कंप्यूटर फ्रैंडली बनाया है। ज्योतिष, आध्यात्मिक ज्योतिष और संबंधित विज्ञानों की गहन जानकारी और विशेषज्ञता के कारण उनकी कई भविष्यवाणियां बिल्कुल सही साबित हुई हैं। जीवन में आने वाली विभिन्न परेशानियों को दूर कर उन्होंने असंख्य लोगों की मदद की है।

ज्योतिष को सर्वसुलभ बनाने का श्रेय पंडित अजय भांबी को भी जाता है। इससे पहले लोग ज्योतिष को गंभीरता से लेते तो थे, लेकिन सबके सामने उसे महत्व नहीं देते थे। पंडित अजय भांबी ने लोगों की इस अवधारणा को तोड़ा और टीवी और कंप्यूटर के जरिए इसे सर्वसुलभ बनाया।

डॉ. भांबी को मानने वालों में प्रसिद्ध अभिनेताओं, राजनेताओं, खिलाड़ियों के अलावा फिल्म और टीवी निर्देशकों, संगीतकारों, लेखकों, मॉडल और अन्य नामी गिरामी लोगों की बड़ी लंबी चौड़ी लिस्ट है।

पंडित अजय भांबी अपनी सटीक भविष्यवाणियों के जरिए हाई प्रोफाइल और मशहूर हस्तियों, घटनाओं के पूर्वानुमान के माध्यम से लोगों को विस्मित कर देते हैं। दुनिया भर से कई लोग जो सिर्फ उनसे परामर्श लेने भारत आते हैं और मार्गदर्शन प्राप्त कर पूरी संतुष्टि के साथ लौटते हैं।
LIVE TV