आज से शुरू हो रहा है माँ शक्ति का पर्व, नवरात्र के लिए किये गए विशेष सुरक्षा इंतजाम

राजधानी मेें नवरात्रों की शुरुआत के मौके पर डीटीसी आज (शनिवार) से श्रद्धालुओं के लिए छतरपुर मंदिर और झंडेवालान मंदिर के लिए विशेष बसें चलाएगी। इसके लिए डीटीसी बस रूट संख्या 450 और 516 पर विशेष तौर पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है।

livetoday

डीटीसी के मुताबिक, इन बसों की सुविधा यात्रियों को शाम की पारी में मिलेगी। नवरात्रों की शुरुआत से 14 अप्रैल तक यह बस सेवा उपलब्ध रहेगी।

डीटीसी द्वारा मुख्य स्थानों के साथ-साथ महरौली, छतरपुर मंदिर, कालकाजी मंदिर और झंडेवालान मंदिर पर यात्रियों की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है।

नवरात्र के दिनों में दिल्ली के मंदिरों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष बसों की व्यवस्था की गई है। इन रूटों पर अतिरिक्त बसों से यात्रियों की भीड़ को कम परेशानी झेलनी पड़ेगी।

डीटीसी का कहना है कि छतरपुर मंदिर और झंडेवालान मंदिर समेत अन्य मंदिरों तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

चैत्र नवरात्र आज (शनिवार) से शुरू हो गया है। माता की आराधना के लिए राजधानी के सभी मंदिर सज चुके हैं। शक्ति का प्रतीक माने जाने वाले त्यौहार नवरात्रों की शुरुआत शनिवार को मां शैलपूत्री की पूजा के साथ होगी।

नवरात्रों की रौनक को और बढ़ाने के लिए दिल्ली के मंदिरों में बिजली की झालरों से सजावट की गई है और मेलों का आयोजन किया जा रहा है। मंदिरों व यहां आने वाले भक्तों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इस आसान तरीके से बनाये आलू केला पकौड़ा , व्रत में सेहत और स्वाद दोनों का रखेंगा ख्याल

नवरात्र के दौरान नौ दिन तक चलने वाले उपवास की भी शनिवार से शुरुआत हो जाएगी, जिसके चलते दिल्ली के सभी प्रसिद्ध माता के मंदिरों के बाहर शनिवार सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो जाएगा।

कालकाजी, झंडेवाला, गुफा वाला मंदिर और हरिनगर स्थित संतोषी माता के मंदिर समेत दिल्ली के सभी मंदिरों में भक्तों के लिए माता के दर्शन और पूजा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।

LIVE TV