इस आसान तरीके से बनाये आलू केला पकौड़ा , व्रत में सेहत और स्वाद दोनों का रखेंगा ख्याल

बनाने की विधि –
दरअसल सबसे पहले केलों को मैश करें और इसमें कूट्टू का आटा और सेंधा नमक मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब आलुओं को भी मैश कर लें और इसमें बारीक कटी हरी मिर्च और धनिया, मूंगफली और नमक डालें। जहां आलुओं के मिश्रण के छोटे-छोटे गोले बनाएं और आटे वाले मिश्रण में डुबोएं। लेकिन अब एक कढ़ाई में घी डालें और जब ये गर्म हो जाए तो इसमें इन बॉल्स को डालकर सुनहरा होने तक तलें। जब सभी बॉल्स तलकर तैयार हो जाए तो हरी चटनी के साथ सर्व करें।

https://www.youtube.com/watch?v=N1cle-7fWOY
LIVE TV