आज से बढ़े रसोई गैस सिलेंडर के दाम , जानें नए रेट्स…

देश में मंदी का दौर जारी हैं. वहीं देखा जाये तो कारोबारी दुनिया में मंदी का स्लतर नीचा होता जा रहा हैं. वहीं लगातार दुसरे महीने भी गैस सिलेंडर के दामों में कोई निजात नहीं मिल पा रहा हैं. बतादें कि पेट्रोल – डीजल और सिलेंडर के दामों में कोई कमी नहीं अ पा रही हैं.

 

 

 

 

बतादें की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलो वाले नॉन सब्सिडी रसोई गैस की कीमतों में 15 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी से दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत बढ़कर 605 रुपये हो गई है.

महंगाई की मार

वहीं मुंबई में 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत 574.50 रुपये, कोलकाता में 630 रुपये और चेन्नई में 620 रुपये हो गई है. मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 12.50 रुपये और चेन्नई में 13.50 रुपये का इजाफा किया गया है. वहीं दिल्ली में 19 किलो वाले बिना सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत अब 1085 रुपये हो गई है.

लगातार दूसरे महीने दाम में इजाफा

इससे पहले सितंबर महीने में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम में 15.50 रुपये का इजाफा किया था. यह लगातार दूसरा महीना है, जब एलपीजी (LPG) के दामों में बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को रेट बदलने के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में करीब 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

हर महीने कीमत की होती है समीक्षा

गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को ईंधन कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं. इसी कड़ी में लगातार दो महीने से बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत में इजाफा देखने को मिला है. वहीं इस बीच सरकार ने एक अक्टूबर से घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम में पिछले 2.5 साल के दौरान पहली बार कटौती की है.

LIVE TV