आज से पटरीयों पर दौडेंगी 392 त्योहार स्पेशल ट्रेनें

कोरोना काल के चलते रेलवे की सेवाएं नियमित रूप से काम नहीं कर पा रही हैं। त्योहार सीजन में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने त्योहारी सीजन में 392 त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया था। आपको बता दें, रेलवे मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया था कि, ये स्पेशल ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच पटरी पर दौडेंगी। ये सभी स्पेशल ट्रेने कोलकता ,पटना,वाराणसी , लखनऊ जैसे शहरों से चलाई जाएगी।

 त्योहार शुरू होनें और यात्रियों की सुविधाओं के लिए आज से 392 त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। बताया जा रहा कि, पश्चिम रेलवे के मुताबिक इन 392 स्पेशल ट्रेनों में से पांच जोड़ी ब्रांदा टर्मिनस से, दो-दो जोड़ी इंदौर और उधना से चलेंगी। वहीं, एक-एक जोड़ी ओखा, पोरबंदर और गांधीधाम स्टेशन से चलाई जाएगी। इन सभी ट्रेने में यात्रा कर रहे यात्रियों से विशेष किराया वसूला जाएगा। इन सभी ट्रेनों की बुकिंग आज से शुरू हो गई है।

LIVE TV