आज सिंधिया राज्यसभा के लिए भरेंगे पर्चा,  आज दोपहर 2 बजे होगा  नामांकन

मध्य प्रदेश ।  कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर करीब 2 बजे राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया

इससे पहले बीते गुरुवार को भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीजेपी प्रदेश पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया था। आपको बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद जहां कांग्रेस ने उनकी आलोचना की तो कुछ स्थानों पर पुतले भी फूंके गए।

क्या एक बार फिर बनेगी भाजपा की सरकार, कौन से समीकरण पर बनेगी बात…

इन्हीं सब के बीच मध्यप्रदेश से कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पहले ही दाखिल कर दिया है। दिग्विजय सिंह कांग्रेस की ओर से दूसरी बार उम्मीदवार बनाए गए हैं। राजनीति के दिग्गजों की माने तो राज्यसभा सीट को लेकर ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह में टकरार देखने को मिल रही थी जिस वजह से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सालों पुराने कांग्रेस के साथ से खुद को अलग कर लिया।

LIVE TV