आज समाजवादी पार्टी के खेमे में आए ये नेता, अखिलेश यादव ने किया बड़ा चुनावी वादा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही नेताओं के दल बदल का दौर भी जारी है। इसी बीच बरेली से पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और उनकी पत्नी पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन समाजवादी पार्टी में शामिल। साथ ही संडीला से पूर्व बीजेपी विधायक महावीर सिंह की पत्नी रीता सिंह भी सपा में शामिल हुई। लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें सपा की सदस्यता दिलाई।
वहीं, इस मौके पर सपा नेता राम गोपाल यादव ने ऐलान किया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ ही सपा ने संडीला के पूर्व विधायक स्वर्गीय महावीर सिंह की पत्नी रीता सिंह को संडीला से टिकट देने का ऐलान किया है।
पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के मद्देनज़र जनता के लिए कुछ फैसले लिए गए हैं। जिसमें 300 यूनिट मुफ़्त बिजली, किसान के खेतों की सिचांई के लिए मुफ़्त बिजली दी जाएगी है। हमारी सरकार बनती है तो हम IT सेक्टर में 22 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे।