आज संसद में LAC पर मौजूदा स्थित की जानकारी देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत-चीन के बाच पूर्वी लद्दाख की सीमा को लेकर बीते साल से तनातनी जारी है। इसी बीच चीन ने इस मामले में नरमी दिखाते हुए कहा था कि वह वास्तविक नियंत्रण रेखा से अपने सैनिकों को पीछे हटा लेगा। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि क्या अब भारत और चीन के बीच सब कुछ पहले की तरह समान्य हो जाएगा? कहीं यह ड्रैगन की किसी चाल का हिस्सा तो नहीं? इस तरह के तमाम प्रश्नों का आज यानी गुरुवार को संसद में भारत के रक्षा मंत्री जानकारी देंगे। बता दें कि राजनाथ सिंह ने बीते दिन अपने ट्वीट के माध्यम बताया था कि वह एलएसी पर मौजूदा स्थितियों की जानकारी खुद सदन में देंगे।

ट्वीट के माध्यम से रक्षा मंत्राल ने बाते दिन जानकारी दी थी कि, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल (गुरुवार) राज्यसभा में पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति की जानकारी देंगे।” यदि बात करें चीनी विदेश मंत्रालय की तो उसने बीते बुधवार को एक बयान में कहा था कि पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत ने अग्रिम मोर्चे से जवानों की वापसी शुरू कर दी है। फिलहाल सेना की ओर से चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से साझा किए जाने वाले बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। लेकिन आज संसद में रक्षा मंत्री के द्वारा दी जाने वाली जानकारी से सब साफ हो जाएगा।

LIVE TV