आज शाम सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत, जाने कौन बन सकता है अगला मुख्यमंत्री

अब यह साफ़ नज़र आने लगा है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कभी भी सीएम पद से हटाए जा सकते हैं। इसी सिलसिले में वो आज शाम चार बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के साथ मुलाकात करने वाले हैं। माना जा रही कि वह अपना इस्तीफ़ा पत्र भी साथ ले जाएंगे। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत भी उनके साथ मौजूद होंगे।

खबर है कि बीजेपी आलाकमान ने भी रावत को अपने फैसले से अवगत करा दिया है। आज शाम रावत राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं जिसके बाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री चुनाव के लिए विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी। फिलहाल रावत नए मुख्यमंत्री और विधायक दल के नेता के चुनाव तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

कौन हो सकता है उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री?
उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री की रेस में तीन नाम अब तक सामने आएं हैं। पहला नाम है अनिल बलूनी का जो राज्यसभा सांसद हैं। दूसरा नाम नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट का और तीसरा नाम है कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का। खबर यह भी है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इस सिलसिले में संघ के प्रमुख नेताओं से मुलाकात भी की थी। सीएम पद की रेस में उनका नाम भी शामिल हो सकता है।

LIVE TV