आज भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 8 जानें क्या है कीमत और ऑफर्स

OnePlus 8 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में 14 अप्रैल को लॉन्च किया गया और इसके बाद 20 अप्रैल को इस सीरीज ने भारत में दस्तक दी। भारतीय यूजर्स इसकी सेल का काफी समय से इंतजार कर रहे थे, ऐसे यूजर्स के लिए गुड न्यूज है कि आज दोपहर 12 आप अपने पसंदीदा स्मार्टफोन OnePlus 8 5G को खरीद सकेंगे। ये स्मार्टफोन आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और ऑफर्स के बारे में डिटेल से।

OnePlus 8 5G को भारत में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल को 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं 12GB रैम + 256GB मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है। ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर आज दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इनके साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो SBI कार्ड यूजर्स को 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 12 महीनों के लिए स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।

OnePlus 8 5G में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर पर काम करता है जो कि इसकी परफॉर्मेंस को काफी बेहतर बनाते हैं। यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित OxygenOS पर रन करता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जबकि 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का पंच-होल कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए इसमें4,300mAh की बैटरी दी गई है जो कि WarpCharge 30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है

LIVE TV