उत्तराखंड में आज है बैंक बंदी, कर्मचारी कर रहे हैं हड़ताल

उत्तराखंडदेहरादून आज उत्तराखंड के सभी बैंक कर्मचारी पूरी तरह से काम काज ठप करके बैंक हड़ताल पर बैठे है। अगर आझ आफको बैंक में कोई भी कार्य है तो भी बैंक मत जाएं। वहां आज आपका कोई भी कार्य हो नहीं पाएगा। आज सारे बैंक बंद रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की हड़ताल का ऐलान की है।

उत्तराखंड में पब्लिक सेक्टर बैंकों के दो हजार से अधिक शाखाएं व पंद्रह हजार से अधिक अधिकारी और कर्मचारी हैं। इन बैंकों में लाखों उपभोक्ता हैं। जिनका आज कोई भी फाइनेंशियल क्लियरिंग नहीं हो पाएगा। आज ग्राहकों को बैंक जोने का कोई लाभ नहीं होगा। भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ इंडिया समेत सभी पब्लिक सेक्टर बैंक बंद रहेंगे। राज्य के सहकारी बैंक व ग्रामीण बैंक बंद रहेगे। सारा काम काज ठप रहेगा।

यह भी पढ़े- सितंबर में राष्ट्रपति कोविंद जाएंगे उत्तराखंड

इससे वित्तीय लेन देन पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा। आज कोई भी फाइनेंशियल क्लियरिंग नहीं हो पाएगी। बैंक सूत्रों का कहना है कि देहरादून में पांच सौ करोड़ रुपये की क्लियरिंग नहीं होगी। हालांकि आईसीआईसीआई, एचडीएफसी समेत प्राइवेट सेक्टर बैंक खुले रहेंगे। इसलिए इन बैंक में लेनदेन होगा।

LIVE TV