आज के दिन करें इनकी पूजा दूर होगा बुध ग्रह का दोष

बुधवार का दिन गणेश भगवान का होता है। इस दिन पूरे मन से सभी भगवान में प्रिय भगवान की पूजा की जाती है। गणपति की पूजा किसी भी पूजा में सबसे पहले की जाती है। क्योंकि उन्होंने अपने माता-पिता को ही पूरी दुनिया बताया था। उनकी पूजा-अर्चना करने से घर में सुख शांति और समृद्धित आती है। अगर आपके ऊपर बुध ग्रह का बुरा असर हैं तो इस दिन पूजा करने से वो असर खत्म हो जाएगा।

गणेश भगवान

गणेश जी की पूजा करने से पहले सुबह जल्दी उठ कर स्नान करके साफ कपड़े पहनकर ही पूजा करनी चाहिए।

पूजा शुरू करने से पहले एक सकंल्प लेना चाहिए। सकंल्प लेने के लिए दोनों हाथों में फूल,चावल और जल लें। फिर जिस भी दिन सकंल्प ले रहे हो उस दिन का नाम, तारीख, साल और स्थान को अपने मन में बोलें। फिर अपनी इच्छा भगवान को बता देंने के बाद पानी को जमीन पर डाल दें।

सबसे पहले एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें।

गणेश जी की पूजा के लिए हमेशा घी का दीपक जलाएं। अगरबत्ती, धूपबत्ती, फूल, रोली आदि से पूजन करें।

भगवान की मुर्ति के सामने जल से भरा हुआ कलश स्थापित करें। कलश की रोली,चावल, फूल से पूजा करें।

अब गणेश जी की अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

अंत में गणेश जी की आरती करें।

बुधवार को क्या करें

बुधवार के दिन जल्दी उठकर गणपति को सिंदूर चढ़ाएं। इससे गणेश जी खुश होगे और आपकी सारी परेशानियां दूर कर देंगे।

अगर गणेश जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो बुधवार को गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं। क्योंकि उन्हें मोदक खाना काफी प्रिय है। ऐसा करने से आपके बुध ग्रह शांत होता है।

बुधवार के दिन स्नान कर मंदिर में गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं। दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाने से फल जल्दी मिलता है।

अगर आप पर बुध दोष का प्रभाव है तो आपको सबसे छोटी उंगली में पन्न रत्न धारण करना चाहिए।

बुधवार के दिन गाय को हरी घास खि‍लाने से भी गणपति की कृपा होती है और बुध दोष का प्रभाव कम होता है।

 

LIVE TV