आज का सुविचार : चाणक्य नीति : बाते सुने उस पर विश्वास ना करे

चाणक्य नीति के अनुसार इन लोगों पर तो भरोसा नहीं करना चाहिए और ये भी सीखना चाहिए कि किस पर भरोसा करें। आपने कई लोगो को देखा होगा जो आपके साथ बैठे रहते है। आपसे बाते करते है। आपने अपनी कोई महत्वपूर्ण बात रखी और वह उसे गौर से सुनने के बजाय अनदेखा करे, तो समझ ले की यह इन्सान आपको धोखा जरुर देगा। ऐसे लोगो पर विश्वास करने से बचे।

अपनी निजी बातो को ऐसे लोगो से शेयर करने से बचे अगर आपने ऐसे लोगो को अपनी बातें बता दी तो समझ लो की अब आपकी ये बातें निजी नहीं रही। ऐसे लोग इन बातो दूसरो को भी बता देते है।

चाणक्य नीति के इस श्लोक में आचार्य चाणक्य बताते हैं कि इंसान को जंगली जानवर, नदी, हथियार वाले लोग, स्त्रियां और राज परिवारों के लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

LIVE TV