
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रवक्ता आईपी सिंह ने अखिलेश सरकार में मंत्री आजम खान की विवादित टिप्पणी पर निशाना साधा है। हालांकि ट्विटर के जरिए आजम पर निशाना साधते हुए आईपी सिंह ने भी विवादित बयान दे दिया। आईपी ने कहा कि मियां आजम खान की बेटी और बीवी से गैंगरेप हो जाए तो उनकी आंखें खुल जाएंगी।
आजम खान का बयान
आपको बता दें कि इससे पहले आजम खान ने बयान दिया था कि हमें इस तरह के संज्ञान लेना चाहिए कि कहीं कोई विपक्षी विचारधारा जो सत्ता में आना चाहती है, सरकार को बदनाम करने के लिए कोई कुकर्म तो नहीं कर रही है? कुछ भी हो सकता है।
उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक हैं और विपक्ष सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकता है। बुलंदशहर में 29 जुलाई की रात मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ। इसके पीछे राजनीतिक साजिश हो सकती है। सत्ता की लोभी कई पार्टियां किसी भी हद तक जा सकती हैं।
आजम के इसी बयान के बाद आज बीजेपी प्रवक्ता ने भी ‘गंदी बात’ कर दी। आईपी से जब पूछा गया कि क्या वह अपने बयान पर माफी मांगेंगे तो उन्होंने इससे भी साफ इनकार कर दिया।