आजम खान की गिरफ्तारी सपा मुखिया की सफाई, कहा ,’हमें न्याय पर पूरा भरोसा’

समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खान  को उनकी पत्‍नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम के साथ 2 मार्च तक जेल भेज दिया गया. दस्‍तावेजों में फर्जीवाड़े के आरोपों को लेकर एडीजे 6 की अदालत ने उन्‍हें जेल भेज दिया. रामपुर के एडीजे 6 की अदालत में बुधवार को आजम खान अपने परिवार के साथ पेश हुए थे.

सपा मुखिया

वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि सपा बदले की भावना से किसी भी कार्रवाई को उचित नहीं मानती है. राग द्वेष से सरकारें काम नहीं कर सकती हैं. समाजवादी पार्टी भी न्यायिक प्रणाली पर भरोसा करती है. अदालत पर विश्वास है न्याय मिलेगा.

 88 मुकदमों में आरोपी हैं आजम खान-

बता दें कि पिछली कई बार से कोर्ट के बुलाने पर भी आजम खान हाजिर नहीं हो रहे थे. गैर हाजिरी के चलते कोर्ट ने आजम खान, बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीम फातमा के खिलाफ कई बार जमानती और गैर जमानती वारंट जारी किया था.

पीलीभीत में युवती के बाल विवाह का प्रयास, महिला कल्याण विभाग ने लिया संज्ञान

अब तक सपा सांसद आजम खान पर 88 मुकदमे भी दर्ज है. आजम खान ने अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में पत्नी व बेटे के साथ जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जो खारिज हो गई थी. एडीजे 6 की कोर्ट में सुनवाई के बाद उन्‍हें पत्‍नी और बेटे के साथ न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अब तीनों को 7 दिन के लिए जेल भेजा गया है.

LIVE TV