पीलीभीत में युवती के बाल विवाह का प्रयास, महिला कल्याण विभाग ने लिया संज्ञान

REPORT:-Ritik Dwivedi/Pilibhit

यूपी के पीलीभीत में महिला कल्याण विभाग व चाइल्ड हेल्पलाइन ने बाल विवाह की शिकायत पर एक घर पर जाकर जांच की है. किशोरी की उम्र के कोई प्रमाण पत्र ना दिखाये जाने पर किशोरी को मेडिकल परीक्षण हेतु पीलीभीत जिला अस्पताल बुलाया गया है मामला थाना बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर का है.

दरअसल तस्वीरों में पीले लिबास में दिख रही इस किशोरी की शादी 26 फरवरी को होनी है बताया जा रहा है कि कोतवाली बीसलपुर के क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी बेटी का विवाह दिल्ली प्रदेश के रहने वाले एक युवक के बेटे के साथ तय किया था. विवाह की तिथि 26 फरवरी तय हुई है जिसके अनुसार शाहजहांपुर मार्ग स्थित एक बैंकट हॉल में विवाह संपन्न होना है.

बाल विवाह

इस मामले में नगर के एक व्यक्ति ने पीलीभीत स्थित महिला कल्याण विभाग के कार्यालय को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि व्यक्ति अपनी बेटी की उम्र 18 वर्ष पूरी ना होने से पहले ही विवाह कर रहे हैं.

जो कानूनन जुर्म है इस विवाह को तत्काल रोक कर कानूनी कार्रवाई की जाए सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन कोऑर्डिनेटर निर्वान सिंह ,सोशल वर्कर मृदुला मिश्रा  बीसलपुर पुलिस के साथ उसके घर जा धमके और उन्हें पूरी बात बताते हुए  किशोरी के आयु के प्रमाण पत्र मांगे किंतु उसके परिवार जन प्रमाण पत्र दिखाने में असमर्थ रहे इसके बाद निर्वान सिंह ने उक्त लोगों से अपनी बेटी को पीलीभीत कार्यालय लेकर पहुंच जाने को कहा।उन्होंने बताया की किशोरी का मेडिकल कराया जाएगा जिससे यह स्पष्ट हो सके कि उसकी आयु विवाह योग्य है या नहीं।

प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में 45 दिनों से महिलाओं का प्रदर्शन जारी

इसके बाद टीम बरात घर में पहुंची और वहां मौजूद उनके कर्मचारियों के भी बयान लिए और उन्हें सचेत किया कि  शादी उनके शादी हाल में नहीं होना चाहिए यदि ऐसा हुआ तो उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जिसके वह स्वयं जिम्मेदार होंगे अचानक मोहल्ले में पहुंची टीम व पुलिस बल को देखकर आसपास के लोगों में खलबली मच गई।फिलहाल मामले में युवती का मेडिकल कराया गया है औऱ मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही शादी होगी या नही ये साफ आज हो जाएगा.

 

LIVE TV