आजम खां की रिहाई के लिए महिला ने राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र, मांगी इच्छामृत्यु

उत्तर प्रदेश के रामपुर में सपा के कद्दावर नेता व रामपुर सांसद आज़म खान की रिहाई के लिए दलित महिला ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। इसी के साथ मांग पूरी न होने पर इच्छा मृत्यु की मांग की है।

महिला नेहा राज ने कहा कि वह दलित समाज से हैं। उन्होंने 25 मई 2021 को भी देश के राष्ट्रपति महोदय को एक पत्र अपने खून से लिखकर भेजा था। उसमें आजम खान की रिहाई की मांग की गई थी। अब एक बार फिर उन्होंने खून से पत्र लिखकर अपनी मांग दोहराई है।

रामपुर की इस दलित महिला नेहा राज ने राष्ट्रपति को लेटर भेजकर आजम खान के साथ इंसाफ करने की मांग की है। कहा कि ऐसा न होने पर उसे इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए। आजम खान पर जो कार्रवाई हो रही है, उसको वे बदले की भावना बताती हैं। नेहा राज ने आजम को अपना भगवान बताया। नेहा राज ने राष्ट्रपति को अपने खून से पत्र लिखकर आजम खान को रिहाई की मांग की।

वहीं नेहा राज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने 25 मई 2021 को भी देश के राष्ट्रपति महोदय को एक पत्र अपने खून से लिखकर भेजा था। उसमें आजम खान की रिहाई की मांग की गई थी। कहा गया था कि आज़म खान पिछले 2 साल से जेल में बंद हैं। महिला ने बताया कि वह आजम खान को भगवान की तरह पूजती हैं, इसलिए उन्होंने राष्ट्रपति को अपने खून से पत्र लिखा है। राष्ट्रपति आजम खान के साथ इंसाफ करें या इच्छा मृत्यु की अनुमति दें।

LIVE TV