आजमगढ़ में जहरीली ताड़ी पीकर एक व्यक्ति की मौत, 3 महिलाओं सहित आधा दर्जन बीमार

REPORT- SANDEEP SHRIVASTAV/AZAMGARH

एक तरफ सीएम योगी आजमगढ़ के मंडलायुक्त सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।

वहीं दूसरी तरफ जिले के दो थाना क्षेत्रों में जहरीली ताड़ी से एक व्यक्ति की जहां मौत हो गयी है. वही तीन युवतियों सहित आधा दर्जन लोगों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । जिसमे से एक कही हालत गंभीर बतायी जा रही है।

ताड़ी पीकर बीमार
बिलरियागंज और जीयनपुर थाना क्षेत्र के बार्डर पर आने वाले धरहरा गांव में पासी समाज की बस्ती में लोगों ने शनिवार की रात जहरीली ताड़ी का सेवन कर लिया । जिससे तीन युवतियों सहित आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर हो गयी।

जिन्हे उपचार के लिए पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्साको ने जिला चिकत्सालय रेफर कर दिया। लेकिन परिजनो ंने उन्हे शहर के निजी चिकित्साल में भर्ती कराया.

टीम से और धोनी की बैटिंग से सचिन हुए निराश, कही ये बड़ी बात !…

जहां राजी पासी 45 वर्ष  पुत्र मोहन पासी की मौत हो गयी। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अधिकारियों के सीएम योगी की समीक्षा बैठक में व्यस्त होने के कारण कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है ।

LIVE TV