टीम से और धोनी की बैटिंग से सचिन हुए निराश, कही ये बड़ी बात !…

टीम इंडिया ने शनिवार को वर्ल्ड कप मुकाबले में अफगानिस्तान पर 11 रनों से रोमांचक जीत जरूर हासिल की, लेकिन भारत के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर खुश नहीं हैं.

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया को अफगानिस्तान की फिरकी ने 224/8 रनों पर रोक दिया था. हालांकि अफगान टीम लक्ष्य से दूर रह गई और 49.5 ओवरों में 213 रनों पर ढेर हो गई.

साउथेम्प्टन में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान को छोड़ दें, तो कोई भी भारतीय बल्लेबाज सुस्त पिच पर अफगान स्पिनरों के आगे सहज नहीं दिखा.

महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव ने पारी के बीच के ओवरों में धीमी साझेदारी की, जिससे टीम इंडिया कोई फायदा नहीं मिला.

उल्टे अफगानिस्ताम ने गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कस दिया. यहां तक कि आखिरी 10 ओवरों में भी भारतीय बल्लेबाज कोई आजादी नहीं ले पाए.

 

इस स्कूल में बच्चों से फ़ीस में पैसे की जगह मांगते हैं कुछ ऐसा जिसको जानकर रह जाएंगे आप भी हैरान

 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि धोनी और जाधव बीच के ओवरों में जिस तरह से खेले, उससे उन्हें निराशा हुई. सचिन ने कहा कि धोनी और जाधव ने कभी भी स्पिनरों पर आक्रमण का इरादा नहीं दिखाया.

सचिन ने कहा, ‘मैं केदार और धोनी की साझेदारी से खुश नहीं था. दोनों बहुत धीमे थे. हमने 34 ओवरों की स्पिन गेंदबाजी खेली और 119 रन ही बनाए. यह एक ऐसा क्षेत्र था जहां हम बिल्कुल भी सहज नहीं दिखे. कोई सकारात्मक इरादा नहीं था.’

सचिन ने कहा कि ओवरों में 2-3 से अधिक डॉट बॉल थे. 31वें ओवर में विराट के आउट होने के बाद और 45वें ओवर तक हमने ज्यादा रन नहीं बनाए.

मध्यक्रम के बल्लेबाजों के लिए अब तक यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा है, जिससे उन्होंने खुद पर दबाव बना लिया है.

धोनी ओर जाधव ने पांचवें विकेट के लिए 84 गेंदों में 57 रन ही जोड़ पाए. गौरतलब है भारत के सिर्फ दो बल्लेबाज- विराट कोहली (67) और केदार जाधव (52) ही अर्धशतक जमा पाए, बाकी कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और न ही तेजी से रन बना पाया.

वर्ल्ड कप में स्पिनरों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन

-अफगानिस्तान मैच से पहले तक- 53 ओवरों में 339/0 रन (एक भी विकेट नहीं गिरा), प्रति ओवर 6.39 की औसत से रन बने.

-अफगानिस्तान मैच में- 34 ओवरों में 119/5 रन ( विकेट गिरे 5), प्रति ओवर 3.50 की औसत से रन बने.

 

LIVE TV