आजमगढ़ जिले में सड़को का खस्ताहाल , सामने आई नगर पालिका परिषद की लापरवाही…

आजमगढ़ जिले में सड़को का खस्ताहाल है। नगर क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। नगर के कालीचैरा मुहल्ले की सड़क जो आधा दर्जन मुहल्ले को जोड़ने वाली सड़क काफी दिनों टूटी है। लेकिन नगर पालिका परिषद की लापरवाही से आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। इसी क्षेत्र में स्कूल भी है। और स्कूल जाते समय छोटे-छोट बच्चे आये दिन गिरकर घायल हो रहे है।

 

 

नगर के कालीचैरा मुहल्ले की यह सड़क काफी दिनों खराब है। सड़को पर गिटटीया बिखरी पड़ी है। लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्धारा इस सड़क पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी मुहल्ले में कई विद्यालय भी है। विद्यालय आने-जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे आये दिन इन सड़को पर गिरकर घायल हो रहे है।

 

हाथियों पर अब रेडिओ कॉलर लगाकर रखी जाएगी निगरानी…

छात्रों और मुहल्ले वासियों का कहना है कि नगर पालिका परिषद की लापरवाही से सड़क नहीं बन रही है। मुहल्ले वासियों से लगाय विद्याल संचालकों ने भी इसकी सूचना पालिका को दी लेकिन पालिका कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ।

LIVE TV