आगरा में जागरूकता रैली की तैयारियाँ जोरों पर, नड्डा और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा होंगे शामिल

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में सीएए को लेकर जन जागरूकता रैली का आयोजन कर रही है. आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर आज होने वाली रैली उत्तर प्रदेश में छठी रैली है जिसे भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे.

जागरूकता रैली

जागरूकता रैली में पहुंचेंगे जेपी नड्डा-

जागरूकता रैली में जेपी नड्डा के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत कई मंत्री और विधायक सांसद शामिल होंगे. ब्रज क्षेत्र में हो रही इस रैली में आगरा समेत पांच जिलों की 19 विधानसभाओं से लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है.

कोठी मीना बाजार में पांडाल समेत मैदान की सुरक्षा का जायजा लिया आईजी सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार ने. रैली में सुरक्षा को लेकर आगरा समेत कई जिलों का फोर्स  लगाया गया है.

बेरोजगारी के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिये भाजपा लाई सीएएः सपा

जगह-जगह बैरिकेडिंग और पार्किंग की इंतजाम किए गए हैं. रैली स्थल में प्रवेश के लिए 6 द्वार बनाए गए हैं भाजपा इस रैली के जरिए सीएए कानून पर जनता में जागरूकता लाने के प्रयास में जुटी है.

LIVE TV