आगरा में खाकी दागदार, ठेलेवालों को पीटते हुए वीडियो वायरल

आगरा में खाकी दागदारआगरा। खाकी को सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है, लेकिन इसे पहनने वाले चंद इंसान खाकी दागदार करने में लगे रहते हैं। ताजा मामले में एक पुलिसवाले ने आगरा में खाकी दागदार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक ओर बाजार में हफ्तावसूली से परेशान व्यापरियों ने हड़ताल की। वहीं, वर्दी की हनक दिखाकर गरीब को मारने-पीटने का मामला सामने आया। बता दें इस दबंगई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

आगरा में खाकी दागदार

अछनेरा इलाके के बाजार में ठेल लगाकर चाट बेचने वाले पर दरोगा की दबंगई का वीडियो वायरल हो गया है। वहीं, पिनाहट के व्यापारियों की एसआई द्वारा जबरदस्त पिटाई के विरोध में पिनाहट बाजार बन्द है।

पहला मामला अछनेरा का है। यहां वसूली के लिए आये दिन मजदूरों और ठेलेवालों पर दरोगा का कहर टूटता था। पैसे न देने पर थाने में तैनात दरोगा बलराम यादव ठेलेवालों को मारता-पीटता था।

मंगलवार को अछनेरा की सब्जी मंडी में दरोगा बलराम यादव का ठेलेवाले को मारते हुए वीडियो वायरल हो गया।

वहीँ दूसरा मामला बाह तहसील के पिनाहट कस्बे का है। चोरों को पकड़ने में नाकाम रही पुलिस का पिनाहट में आतंक मचा हुआ है।

पुलिस अपराधियों को तो पकड़ नहीं पा रही, पर मंगलवार रात 8 बजे आगरा से लौट रहे व्यापारियों को पुलिस ने बेरहमी से दौड़ा दौड़ा कर पीटा। पीड़ित व्यापारियों ने एसआई संजय दुबे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

पुलिस की खुली गुंडई के विरोध में आज व्यापारियों ने पिनाहट बाजार बन्द कर दिया है। व्यापारियों की मांग है कि दोषी पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

देखें वीडियो :-

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=q7ozpBxsMfU]

LIVE TV