आगरा में आकर्षण का केंद्र बनी शाहजहां गार्डन की नक्षत्र वाटिका, देखकर सैलानी हुए उत्साहित

REPORT-NAGENDRA TYAGI/आगरा 

शाहजहां गार्डन में उद्यान विभाग के नक्षत्र वाटिका आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. पार्क घूमने के लिए आ रहे सैलानी नक्षत्र वाटिका को देखकर उत्साहित हैं. विभाग ने एक खगोलीय थीम पर आधारित इसे तैयार किया है.

राशि चक्र से जुड़े पौधों को इस में स्थान दिया गया है ज्योतिष प्रणाली के अनुसार बनाई इस वाटिका को हर कोई अपने कैमरे में कैद करना चाहता है.

नक्षत्र वाटिका में उद्यान विभाग ने 27 नक्षत्र के आधार से एक गोला बनाया है इसमें तीन 3 फुट की दूरी पर गोल चक्कर में पौधे लगाए हैं.

नक्षत्र वाटिका

सभी पौधे राशि चक्र के अनुसार ज्योतिष प्रणाली के आधार पर लगाए गए हैं 1 साल पहले उद्यान विभाग ने तैयार की वाटिका अब खेलूची है बैठक में लगे पौधे अब जम गए हैं.

वे दूर से ही सैलानियों के बीच में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. उद्यान विभाग ने पास में नवग्रह वाटिका बनाई है. इसमें भी नौ ग्रहों के आधार से पौधे लगाए गए हैं.

आसपास गुलाब की पौध लगाई है. ताकि वाटिका एक जाने वाले सैलानी गुलाब के फूलों की सुगंध से गुजरते हुए गुजरात उन्हें वाटिका तक जाने में शुद्ध प्राकृतिक एहसास हो.

पुलिस भर्ती में शारीरिक फिटनेस टेस्ट के दौरान नौ मुन्ना भाई गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज भी बरामद 

1 साल पहले नक्षत्र वाटिका बनाई थी. अब यह सैलानियों और पाक घूमने के लिए आने वाले लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

गार्डन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य जारी है. pro-poor प्रोजेक्ट के तहत कराए जा रहे काम 31 दिसंबर तक पूर्ण हो जाएंगे उसके बाद पूरा गार्डन सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा

LIVE TV