आगरा बस हाइजैक का मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार, पूछताछ जारी

लखनऊ। आगरा बस हाईजैक मामलें में आगरा पुलिस ने गुरुवार सुबह मुठभेड़ के दौरान बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने बस हाईजैक मामले के मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। बधुवार को आगरा से आ रही बस को 34 सवारियों समेत हाईजैक कर लिया गया था। कोहराम मचाने वाला इस घटना को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता को पुलिस ने पकड़ लिया है। मुठभेड़ के दौरान प्रदीप गुप्ता को गोली लगी है। जबकि उसके साथ रहा एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा।मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी है।

प्रदीप गुप्ता को इलाज के अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस प्रदीप गुप्ता से अस्पताल में ही पूछताछ कर रही है। पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाश से पूछताछ में जुटी हुई है ताकि उसके बाकी साथियों को भी पकड़ा जा सके। बता दें प्रदीप गुप्ता शातिर बदमाश है और कई वारदातों में इसका नाम रहा है। आरटीओ के बड़े दलाल के रूप में उसकी पहचान रही है। वह कई केस के लिए जेल भी जा चुका है।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बुधवार को बस हाईजैक की घटना के बाद जब इसका नाम सामने आया तो पुलिस की पांच टीमें गिरफ़्तारी के लिए लगाई गईं थी। वह लगातार लोकेशन बदल रहा था। गुरुवार सुबह पांच बजे के करीब फतेहाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने उसे घेरा तो वह बाइक से ही फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी जबकि एक साथ फरार हो गया। इलाज के बाद उससे पूछताछ कर अन्य की गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

बता दें, आगरा बस हाईजैक केस में आगरा पुलिस ने 5 से 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी के खिलाफ डकैती और अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। मलपुरा थाना क्षेत्र में दर्ज केस में दो गाड़ियों का भी जिक्र किया गया है, जिससे बदमाश बस को हाईजैक करने के लिए पहुंचे थे। हालांकि अब मास्टरमाइंड के गिरफ्त में आने के बाद से मामले का खुलासा हो जाएगा।

LIVE TV