आगरा का नाम बदलने को लेकर आमजनता की अलग-अलग राय, जानिए क्या कहते हैं लोग

REPORT-NAGENDRA/AGRA

आगरा में इस समय एक नया गुफ्तगू विवादास्पद मुद्दा हर व्यक्ति की जुबान पर है मुद्दा यह है कि आगरा को अब अग्रवन के नाम से जाना जाएगा या आगरा ही रहेगा जब लोगो से बात हुई तो उनकी अलग अलग राय आई.

स्वर्गीय विधायक जगन प्रसाद जी ने शासन को 1998 को एक पत्र लिखा था कि आगरा में अग्रवाल समाज ज्यादा रहता है तो आगरा के नाम को परिवर्तित करके अग्रवन रखा जाए.

आगरा का नाम बदलना

अब इतने सालों बाद शासन ने डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग को निर्देशित किया गया है कि आगरा का पुराना नाम शोध करके निकाला जाए.

आम जनों की हैं मिलीजुली विचारधाराएं-

लोगो की अलग अलग विचारधाराएं आ रही है कोई सकारात्मक है तो कोई नकरात्मक वही कुछ लोगो का मानना है है कि नाम परिवर्तन की जगह विकास पर ध्यान देना चाहिये.

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाक के शीर्ष मंत्री का बड़ा खुलासा, पढ़िए पूरी खबर

अब देखना ये होगा कि आगरा का नाम अग्रवन होने से विदेशी पर्यटक भी गुमराह होगा या नही ताजमहल आगरा में स्थित है.

आगरा का नाम विदेश में सब शैलानी जानते है. देखते है शोधकर्ता क्या शासन को रिपोर्ट देंगे आगरा का नाम अग्रवन होगा या आगरा ही रहेगा.

LIVE TV