आखिर क्यों हिंदू धर्म में पीले रंग को माना जाता है शुभ?

हिंदू धर्म में शुभ कार्यों में ज्यादातर पीले रंग के कपड़े इस्तेमाल किये जाते हैं. शास्त्रों में इस रंग को बेहद ही शुभ माना जाता है. विवाह के समय भी अक्सर दुल्हन को पीले रंग की साड़ी पहनकर सात फेरे लेते देखा जाता है. ज्योतिष में भी इस रंग का काफी महत्व माना जाता है. साथ ही जानकारी दे दें, पीला रंग बृहस्पति ग्रह से संबंधित है. देव गुरु बृहस्पति को शुभ कार्यों को कराने वाला ग्रह कहा जाता है. यह रंग काफी ऊर्जा पैदा करने वाला माना जाता है. यह बृहस्पति का प्रधान रंग है. आज हम उसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि क्यों होता है इस पिले रंग का.

YELLOW COLOR

ज्योतिष अनुसार यह नकारात्मक विचारों को दूर करता है. मन को शांत करता है और उसे कुविचारों से दूर रखने का काम भी करता है. साथ ही पीला रंग पहनने से गुरु ग्रह को मजबूती मिलती है.

अगर ले रहें हैं हद से ज्यादा जम्हाई तो हो जाइए सावधान, इन बिमारियों की ओर है इशारा

पीले रंग का महत्व: इस रंग का इस्तेमाल पूजा और पढ़ने के समय करना काफी शुभ माना जाता है. मकान की बाहरी दीवारों पर इस रंग का पेंट करना अच्छा माना जाता है. नकारात्मक ऊर्जा को अपने से दूर रखने के लिए भी इस रंग के रुमाल का प्रयोग लाभदायक माना गया है. हल्दी का तिलक मन को सात्विक और शुद्ध रखने का काम करता है. पीला रंग भगवान विष्णु का भी प्रिय माना जाता है. और इसी के चलते लोग गुरुवार को इस रंग के वस्त्र पहनना शुभ मानते हैं. गुरुवार को भगवान विष्णु का दिन माना जाता है.

 

बरतें ये सावधानी: इस रंग का इस्तेमाल करते समय कुछ बातें ध्यान में रखने की जरूरत होती है. जैसे इस रंग का ज्यादा प्रयोग करने से पाचन तंत्र पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. साथ ही इसके इस्तेमाल से आंखों और सर में भारीपन लग सकता है. कहा जाता है कि इस रंग के ज्यादा इस्तेमाल से कभी कभी नींद ना आने की भी समस्या हो सकती है.

LIVE TV