
दीपावली का पर्व संपन्न होने के बाद अब छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत तमाम राज्यों में धूमधाम से मनाए जाने वाले इस त्योहार के लिए करोड़ों की संख्या में लोग अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं. 4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के लिए भारतीय रेल ने भी कमर कस ली है और श्रद्धालुओं को उनके घर तक पहुंचाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. छठ पूजा में शामिल होने के लिए कामकाजी लोगों के लिए छुट्टी का बड़ा बवाल रहता है. ऐसे में छठ पूजा में परिवार के साथ शामिल होने के लिए लोग तरह-तरह के बहाने बनाकर छुट्टी लेने की कोशिश करते हैं. लेकिन इसी कड़ी में बिहार के समस्तीपुर से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शपथपत्र-
सोशल मीडिया पर समस्तीपुर पुलिस द्वारा जारी किए गए एक खास शपथपत्र की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें समस्तीपुर पुलिस विभाग पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने के लिए एक शपथपत्र पर हस्ताक्षर करा रहे हैं कि वे छठ पूजा पर किसी और मकसद के लिए छुट्टी न लें. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के मुताबिक समस्तीपुर के पुलिस निरीक्षक श्रीनारायण सिंह ने छठ पूजा पर छुट्टी लेने के लिए एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं कि वे बीते 40 सालों से छठ पूजा कर रहे हैं. उन्होंने शपथ पत्र पर लिखा कि यदि उनकी बातें झूठी हों तो छठी मइया उनके परिवार पर घोर विपत्ति ला देंगी.
अगले 6 विकेट लेते ही चहल के नाम आ जायेगा ये खिताब, बुमराह रह जायेंगे पीछे
बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इस पूरे मामले में फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये शपथ पत्र फेक हैं. उन्होंने बताया कि उनकी समस्तीपुर एसपी से भी बात हुई है, जिनका कहना है कि ऐसे कोई शपथपत्र जारी नहीं किए गए हैं. इस पूरे मामले की जांच खुद एसपी कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह इस शपथपत्र को सच बताते हुए नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.