आखिर क्यों वैक्सीन लेने के बावजूद भी नहीं थम रहा है कोरोना संक्रमण? कोवैक्सीन निर्माता ने खुद बताई वजह

देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। कोरोना की दूसरी लहर लोगों पर बुरी तरह से हावी होती जा रही है। वहीं कोरोना महामारी के खिलाफ देशभर में टीकाकरण अभियान जारी है। बावजूद इसके लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। लेकिन इसकी वजह अभी भी लोगों के लिए बड़ा सवाल बना हुआ है कि आखिर वैक्सीन लगवाने के बावजूद भी लोग संक्रमित क्यों हो रहे हैं? इस पर हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा ऐल्ला ने वजह बताते हुए लोगों को उनके प्रश्न का जवाब दिया है।

भारत बायोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा ऐल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमण के होने से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद भी कड़ी सावधानी बरतना चाहिए। उन्हें बिना मास्क के बाहर नहीं जाना चाहिए। ऐल्ला ने स्पष्ट रूप से बताया कि कोरोना वैक्सीन सिर्फ निचले फेफड़े को सुरक्षा देती है न कि ऊपरी फेफड़े को। ऐसे में वैक्सीन की 2 डोज लेने के बावजूद भी लोगों के कोरोना संक्रमित होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। आखिर में उन्होंने बताया कि इसमें कोई शक नहीं है कि वैक्सीन कोरोना संक्रमण को जानलेवा होने से बचाती है।

LIVE TV