आखिर क्यों इस छोटे से बच्चे का दुश्मन बना है पूरा तालिबान, वजह है फुटबॉल…

अफगानिस्‍तान के सात वर्षीय मुर्तजा अहमदी की तस्‍वीर शायद आपने भी देखी हो। करीब तीन वर्ष पहले अहमदी की एक वीडियो पूरी दुनिया में खूब वायरल हुई थी।

इस वीडियो में वह एक  नीली सफेद रंग की पॉलीथिन की टीशर्ट पहने फुटबाल खेलते हुए दिखाया गया था। इस टीशर्ट पर कलम से मैसी लिखा गया था।

यह टीशर्ट उसके पिता ने पैसे के अभाव में उसका मन रखने के लिए उसको पहनाई थी।

जरा हटके

वीडियो के वायरल होने का ही असर था कि इसको अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोन मैसी ने भी देखा।

इसके बाद मैसी ने यूएन की मदद से अपने नाम की एक टीशर्ट और फुटबाल अहमदी तक भिजवाई थी।

यह अहमदी के लिए किसी सपने के सच होने जैसा ही था। इस टीशर्ट और फुटबॉल पर मैसी ने साइन भी किया था।

इसके करीब एक वर्ष बाद अहमदी के जीवन का सबसे बड़ा दिन उस वक्‍त आया जब कतर में एक फ्रैंडली मैच की शुरुआत से पहले मैसी और अहमदी की मुलाकात मैदान पर हुई।

शरद पवार के घर बैठक करके राहुल ने बनाया PM मोदी को हराने का प्लान…

पूरी दुनिया ने उस वक्‍त मैसी को अपने सबसे बड़े और प्‍यारे फैन के साथ देखा और लोगों ने इसके लिए दोनों को ढेरों बधाई भी दी।

लेकिन अब यही छोटा सा बच्‍चा आतंकी संगठन तालिबान के निशाने पर है।

तालिबान इसके खून का प्‍यासा हो रहा है। इस डर की वजह से अहमदी इस टीशर्ट को नहीं पहन पाता है।

LIVE TV