आखिर कहां से आया लाल रंग का सांप? लोगों के उड़ गए होश

सांपों को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं लेकिन हैरानी तब होती है जब एक लाल रंग का सांप दिख जाए. आपको बता दें कि हाल ही में एक ऐसा ही इंदौर का मामला सामने आया है.

red snake

शहर के देवास नाका क्षेत्र में लोगों को तब अपनी आंखों को विश्वास नहीं हुआ जब उन्होंने यहां सिंगापुर टाउनशिप के पीछे नाले के पास लाल रंग के एक सांप को रेंगते हुए देखा.

आजम खान पर लटक रही तलवार! ये 13 संगीन मामले दर्ज कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

आज हम आपको इसके पीछे का सच बताने जा रहे हैं कि आखिर कि लाल रंग का सांप आया कहां से…

 

इस ‘दुर्लभ’ सांप को देखने के बाद किसी व्यक्ति ने इंदौर के प्राणी संग्रहालय में फोन कर दिया. वहां से लोग आए और उस सांप को पकड़कर ले गए. हर तरह इसी के चर्चे हो रहे हैं. इतना ही नहीं,अफवाह भी शुरू हो गई कि इस तरह के सांप के दर्शन करने और छूने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इसके बाद इसकी असलियत भी सामने आ गई है.

आजम खान पर लटक रही तलवार! ये 13 संगीन मामले दर्ज कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

इस तरह आई हकीकत सामने : जब प्राणी संग्रहालय के लोगों ने इस सांप की जांच की तो पता चला है कि यह रसेल बाइपर प्रजाति का सांप है. दरअसल, किसी असामाजिक तत्व ने इस सांप पर लाल रंग डाल दिया था या फिर यह सांप किसी रंग के डिब्बे में गिर गया होगा. ये भी कहा जा रहा है कि देवास नाका क्षेत्र में कई गोडाउन हैं, जहां आइल पेंट और अन्य तरह के रंग रखे जाते हैं.

 

क्या कहते हैं विशेषज्ञ : प्राणी संग्रहालय के डॉक्टर उत्तम यादव ने लाल रंग का सांप मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह किसी असामाजिक तत्व की हरकत हो सकती है, जिससे यह रसेल बाइपर लाल रंग का हो गया. उन्होंने इस बात को भी सिरे से नकार दिया कि इसके छूने अथवा देखने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें अंधविश्वास से ज्यादा कुछ भी नहीं हैं. इस बारे में यादव ने कहा कि रसेल बाइपर की पहचान उसकी स्किन से आसानी से हो जाती है. अभी यह सांप सामान्य स्थिति में है. जब यह केंचुली छोड़ेगा तो अपने असली रूप में आ जाएगा.

LIVE TV