
शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, शायद इसलिए हर कोई इससे डरता भी है. शेर एक ऐसा जानवर है जिसको देखकर अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो जाती है. लेकिन गुजरात का एक मामला सामने आया है जहां गिर जंगल (Gir Forest) के शेर दूसरे शेरों (Lion) से बेहद अलग हैं.
ऐसे तो कई जगह होती हैं जहां ऐसा होना आम होता है. गिर जंगल में शेर इंसानों के सामने घूमता रहता है और बाकी लोग भी शेर के सामने बेखौफ होकर घूमते हुए नजर आते हैं. ऐसा ही एक अद्भुत और डरावना वीडियो सामने आया है जिसमें आप ये नज़ारा देख सकते हैं.
दरअसल, इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शेर (Lion Crossing the Road) सड़क पार करता दिखाई दे रहा है. वहीं लोग भी आराम से वहां से गुज़र रहे हैं. इसी का वीडियो यूट्यूब (YouTube) पर शेयर किया गया है. बता दें, ये वीडियो गुजरात के जूनागढ़ जिले के बिल्खा रोड़ (Bilkha Road) का बताया जा रहा है. देखा जा सकता है व्यस्त रोड पर शेर गुज़र रहा है और लोग भी बेख़ौफ़ उसके सामने से निकल रहे हैं.
टूटा रिकार्ड! अमरनाथ में मात्र 16 दिनों में इतने लाख श्रद्धालुओं ने की यात्रा
खास बात तो यह है कि बाइक पर सवार व्यक्ति शेर के बगल से होकर गुजरता है और शेर शांति से सड़क पार कर रहा है, जबकि वहां मौजूद दूसरे लोग इस नजारे को कैमरे में कैद करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालाँकि ऐसे वीडियो कई बार सामने आते रहते हैं और कई बार लोग इसे देखकर खौफ में आ जाते हैं. इससे पहले भी केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) में मुथांगा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी (Muthanga Wildlife Sanctuary) का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बाघ सड़क पर बाइक सवार लोगों के पीछे पड़ गया था.