आखिरकार बीच सड़क पर कंगना को किसानों से मांगनी पड़ी माफी, जमकर हुआ विरोध

बॉलीवुड की पंगा गर्ल यानी की कंगना रनौत अपने विवादों से सुर्खियों में बनीं रहती है। वहीं, शुक्रवार को कंगना को पंजाब में किसानों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल, कंगना मनाली से मुंबई जा रही थी। इस रास्ते में जब वह कीरतपुर साहिब टोल प्लाजा पर पहुंची किसानों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान किसान कंगना से उनके बयानों के लिए माफी की मांग करते रहे। तनाव बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल भी बुला लिया गया। काफी देर हंगामा होता रहा। करीब दो घंटे बाद आखिरकार कंगना ने माफी मांगी जिसके बाद किसानों ने उन्हें जाने दिया। 

प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि कंगना ने कई बार किसानों और किसान महिलाओं के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। ऐसे में जब तक वे माफी नहीं मांगेंगी, उनका काफिला आगे नहीं जाने दिया जाएगा। काफी देर हंगामे के बाद पुलिसकर्मी एक महिला प्रदर्शनकारी को कंगना की गाड़ी के पास लेकर गए। कंगना ने उन महिला से माफी मांगी, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने भंगड़े डालने शुरू कर दिए। कंगना ने भी गाड़ी से बाहर निकलकर हाथ हिलाया।

बता दें कि किसान आंदोलन के बारे में कंगना कई बार विवादित बयान दे चुकी हैं। इसमें उनके खिलाफ कई मामले में दर्ज हुए हैं। किसान आंदोलन जब शुरू हुआ था तब कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पंजाबी बुजुर्ग महिला की फोटो शेयर कर लिखा था कि ऐसे लोग कुछ रुपये लेकर आंदोलन में पहुंच जाते हैं। जिसपर उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा था।

LIVE TV