ICC ने एमसीजी को खराब पिच पर चेतावनी देकर छोड़ा

एमसीजीनई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खराब पिच के तमगे को हटाकर उसे इस तरह की पिच दोबारा न बनाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया है। आईसीसी ने साथ ही एमसीजी पर जुर्माना नहीं लगाया है।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, “अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को कहा कि एमसीजी को आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में खराब पिच बनाने को लेकर आधिकारिक चेतावनी छोड़ा जा रहा है।”

यह भी पढ़ें :-भारतीय हॉकी टीम इस साल ज्यादा से ज्यादा स्वर्ण करना चाहती है अपने नाम : कप्तान मनप्रीत

बॉक्सिंग डे से शुरू हुआ यह मैच इस सीरीज का पहला मैच था जिस पर परिणाम नहीं निकला था। इस मैच में 1000 रन बने थे और 24 विकेट गिरे थे।

बयान में कहा गया है, “आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले द्वारा एमसीजी की पिच को खराब बताने के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया से मिले जवाब जिसे पढ़ने के बाद हमें लगा कि यह मैदान लगातार उपयोग में आता है और इसका इतिहास खराब पिच बनाने का नहीं रहा। साथ ही यह पता चला है कि एमसीजी और क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए अच्छी पिच बनाने को लेकर समिति भी बनाई है।”

LIVE TV